When someone is going to marry his love, the happiness quotient cannot be quantified. Raj too was elated ever since Priya, his childhood crush, said yes to his marriage proposal. But do all love stories come packed with ‘Happy Endings‘? Raj always believed in that, but destiny too had its own plans. Read Raj’s story in his own words:
आज ख़ुशी का दिन है यार, संग है सारे रिश्तेदार,
हमारे प्यार को भी आज, मिलेगी मंज़िल आखिरकार,
नाच गाने के बीच बज रहा था बैंड बाजा,
राज संग प्रिया, बोल रहा था दरवाज़ा,
हमको भी फिर था घोड़ी से उतारा,
और हुआ खिड़की की आड़ में आँखों से इशारा,
रस्मों और रिवाज़ों के बीच किया सबने सुस्वागतम्,
धीरे धीरे बढ़ रहे थे मंच की तरफ़ हमारे कदम,
फिर आहट करने लगी किसी के पैरों की पायल,
हँसते हँसते यारो हम भी हो रहे थे घायल,
दूर से आती दिख रही थी वो पहने शादी का लाल जोड़ा,
उसकी मुस्कान के लिए दिल ने भी हमारा साथ छोड़ा,
जैसे जैसे वो हमारे करीब, और करीब आ रहे थे,
दिल की तेज़ धड़कन को और तेज़ किये जा रहे थे,
फ़िर शुरू होने को थी शादी की रस्में,
कुछ होंगे वादे उसमें, कुछ खाएंगे क़समें,
दिल की एक ही हसरत बची थी जैसे,
इस लम्हें को थामे तो थामे कैसे,
उनकी नज़रें भी पूछ रही थी कुछ ऐसे,
इस लम्हें को थामे तो थामे कैसे,
इस लम्हें को जैसे ही कैद किया था आँखों में,
बेबस सा महसूस किया हमने बीच सलाखों में,
वो पास थे फिर भी नहीं थे पास,
एक खालीपन का अचानक हुआ जो एहसास,
किसी ने झटके से हमें नींद से जगाया,
उस दर्द भरी सचाई से वाकिफ़ कराया,
आँखों के समंदर का बाँध भी फिर जो टूटा
एक साल पहले जो हमसे साजन था रूठा,
शायद मेरी चाहत का धागा कमज़ोर था,
शायद होनी को भी मंज़ूर कुछ और था,
वो दिन भी हमारी शादी का दिन था,
जो गुज़री हमपे, वो बयाँ करना कुछ कठिन था,
कैसे एक अभागे पल में एक दुर्घटना घट गई थी,
कुछ पल पहले एक हुई किस्मत फिर से बँट गई थी,
फूलों के हार से सजी जब लाई गई उनकी तस्वीर,
ना अब मिल पाएंगे वो हमें, लिखी गई हमारी तक़दीर,
पर आज थी सालगिरह, तो मन उनका भी ललचाया,
सपने में ही मिलने आया था उनका साया,
फिर इसी सांत्वना से हमने दिल को समझाया,
आज सपने में ही सही, साजन मिलने तो आया।
Do you still hold the same opinion which you held at the beginning of the post?
#SimarScribbles
Really impressed by the words used to express the feelings of the lovers..well done ..
I support to pretty