Getting encouraged after reading Aditya and Shreya’s story, Sachin too gathered his share of courage to express his feelings to Neha, his first love and his best friend too. Be privy to Sachin’s proposal to Neha:

proposal

तुझसे मिलने से पहले यह मन काफिर ना था,
जो ढूंढे हर मंज़िल में, वैसा यह दिल मुसाफिर ना था,
ना गुज़रे ऐसा कोई पल, जब तेरी फ़िक्र ना हो,
ना हो ऐसी बात कोई, जिसमें तेरा ज़िक्र ना हो,
सीने में दिल धड़कता है मेरे हर सुबह हर शाम,
पर मेरी हर धड़कन तो लेती है बस तेरा ही नाम,
बस यह ही हसरत है, तुझ संग ख्वाब सजाने की,
बस यह ही हसरत है, तुझको अपना बनाने की,

couple_love_sunset_hugs_39638_602x339

ज़िन्दगी के सफ़र को पूरा तुझ संग हम करेंगे,
तुम रहो हमसफ़र, तेरे साथ हम चलेंगे,
होगी जो भी किस्मत, वो भी बाँट लेंगे हम,
तुम ले लेना सारी खुशियाँ, मैं ले लूँगा ग़म,
आँखों में तुझे छुपा लूँ, हो खूबसूरत तक़दीर मेरी,
दिल में बस यह चाहत है, बन जाओ तुम हीर मेरी,
आँखों में मैं क़ैद कर लूँ मुस्कुराती तस्वीर तेरी,
दिल में बस यह चाहत है, बन जाओ तुम हीर मेरी।

But do we always get the same version of a story each time? That still is a mystery.

3 thoughts on “Sachin Speaks his Heart Out”

  1. Neha….do say yes!! He loves you lyk anything
    All d best Sachin loads of luck for u

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *