Just like lots of youngsters in the current times, Aditya too had some special feelings for his best friend Shreya, but fearing a refusal, he has never expressed his feelings for her. However, after lots of fights between his heart and mind, one fine day, Aditya finally expresses his love to Shreya. Does this help Aditya or is this the end of his dream? Aditya’s one sided love story penned into words below:

नज़रें झुकाकर मुस्कुराने की उनकी वो अदा,
खूबसूरत ज़िन्दगी की खूबसूरत इक वजह,
उनके किरदार की सादगी भी दिल जीत जाती है,
उनकी मासूमियत भी दिल को खूब भाती है,
कभी मिले जो मौका तो इज़हार भी हो जाए,
डरते है बस कहीं इनकार ना हो जाए।

love-proposal

कई दिनों की कशमकश हमने यूँ सुलझाई,
दिल की बात ज़ुबान पे मुश्किल से आ पाई,
मुश्किल लग रही मँझदार को आखिर हमने पार किया,
हमने अपनी चाहत से फिर चाहत का इज़हार किया,
एक बार तो उसने झुका दिया उन आँखों को,
और एक थे हम जिसने रोक लिया था साँसों को,
दिल के साग़र में उठ रहा था एक तूफ़ान,
फिर गुज़रे कुछ पल और नज़र आई एक मुस्कान,
वो हमसे बोले क्यूँ इतने दिन यूँ ही गुज़ार दिए,
हम भी थे मुस्कुराते यारा, बस एक तेरे ही लिए,
शुक्र है आज तुमने भी दिल का हाल हमें सुनाया,
तुम्हीं ही तो हो जिसने इस दिल को धड़कना सिखाया,
हमने कहा उनसे, क्यों पहले कभी ना प्यार जताया,
वो बोले चुपके से हमें, इनकार का डर था हमें सताया,
नहीं था इरादा कभी तुम्हारे बिन जी पाने का,
पर दिल को डर था तुमसे रूठ जाने का,
हमें भी तुम्हारी सादगी बहुत भाई थी,
कुछ तो थी बात जो हमें करीब लाई थी।

5590b20915a317e22c73c78df1f5d666
अब बस तमन्ना थी उस लम्हे को संजोने की,
किसी को अपना बनाके खुद किसी का होने की,
उस पल को फिर अपना बनाया हमने कुछ पल के लिए,
और ज़िन्दगी को अपना बनाया, था ज़िन्दगी भर के लिए।

and-they-lived-happily-ever-after

#SimarScribbles

23 thoughts on “A Heart Break or A Smiling Face!”

    1. Karan, glad that you liked it. btw, any previous experiences with Aditya n Shreya? 😛

        1. Karan, I believe we owe this to the same source and the same author

  1. Very beautifully written the core feelings. I wish I were a bachelor to enjoy such feelings again.

    Congratulations.
    Looking forward for more such beautiful poems.

  2. Very beautifully written the core feelings. I wish I were a bachelor to enjoy such feelings again.

    Congratulations.
    Looking forward for more such beautiful poems.
    Keep it up…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *